ऐसा मंदिर जहां घी से नहीं पानी से जलती है ज्योति, जानने के लिए अभी क्लिक करें

नमस्कार दोस्तों, आपने तेल से जलते दिए तो बहुत देखें होंगे लेकिन क्या आपने पानी से किसी दिए को जलते देखा है। जी हाँ, एक ऐसी भी जगह है जहाँ पानी से दिया जलता है। दोस्तों, यह कोई कहानी नहीं है यह हकीकत है, नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास, कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला, जिसमे दिया पानी से जलता है।
a882cd7494a44087f1dbaae8f61dd244.jpg

कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार को देखकर किसी भी व्यक्ति का सिर अपने आप ही श्रद्धाभाव से झुक जाएगा। मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिद्धूसिंह जी के अनुसार पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था, लेकिन बहुत समय पहले मंदिर के पुजारी को स्वप्न में पानी से दिया जलाने को कहाँ, तब से इस मंदिर में दिए को पानी से ही जलाया जाता है, माता के इसी चमत्कार को देखने के लिए आज लोग दूर-दूर से आते हैं और मां के चरणों में शीश नवाते हैं।

दोस्तों, आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके लिए कमेंट जरूर करें और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह की पोस्ट पढ़ने और हमसे जुड़े रहने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center