Laabh panchami

Today is the Panchami of the Shukla party of the Kartik month, which is known as Advantage Panchami, since Diwali, whose business was still in Holi, all of which ends today and today all the people have started their business. Started by seeing the Muhurta, it has been practiced in many people for many years, today all people believe that a holiday is usually fixed on the day of the big festival or after that, and people are everywhere Today, on the fifth day, we will open all our shops and factories and start the machines by looking at the Muhurta. They also break the coconut, and the people will share the coconut mali and jaggery for everyone, today I have to go to work too. And after starting 5-6 days, I will not feel so. Once, God will do business in this coming year, let's go now.



आज के दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी है जो कि लाभ पंचमी के नाम से जाना जाता है दीपावली के बाद से अभी तक जिनकी व्यापार में छुट्टियां चल रही थी वे सब आज से समाप्त होती है और आज के दिन सभी अपना व्यापार खोल कर मुहूर्त देखकर शुरू करते हैं ऐसा लोगो मे कई वर्षों से प्रचलन है जिसे आज सभी लोग मानते है कोई भी बड़े पर्व के दिन या उसके बाद एक छुट्टी अमूमन तय की होती है और उस दिन लोग सब जगह अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते है ,आज पंचमी के दिन हम सभी अपनी दुकान ओर कारखाने खोलेंगे ओर मुहूर्त देखकर मशीने शुरू करेंगे वो भी नारियल फोड़ कर भी लोगो मे उस नारियल की मालाई ओर गुड़ सबको खाने के लिए बाटेंगे,आज मुझे भी काम पर जाना है और 5 से 6 दिनों के बाद काम शुरू करुंगा तो मन नही लगेगा एक बार तो,ईश्वर करे इस आने वाले साल में तो कारोबार अच्छा चले ,चलो अभी चलते है ।



IMG-20180925-WA0007.jpg

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now