SUCCESS MANTRA क्यों होते हैं ज्यादातर सफल लोग उत्साह से भरे और सकारात्मक ?

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया वर्कले के ग्रेटर गुड साइंस सेंटर से सीनियर कैलो रिक हैन्सन ने कई सफल हस्तियों का अध्ययन करके सफलता से जुड़े कुछ तरीके निकाले हैं images (1).jpeg

रीट के अनुसार, सफलता के लिए पॉजिटिव माइंडसेट काफी अहम होता है । रीक ने अपने अध्ययन में सकारात्मकता को एक आदत के रूप में सभी सेल्फ-मेड मिलियनेयर्स में देखा । अपनी इस मंजिल पर पहुंचने के लिए रिक ने लगभग 5 सालों तक 177 सेल्फ-मेड मिलियनेयर्स की अच्छी और बुरी आदतों रिसर्च की ।
images (2).jpeg

रिक ने पाया कि 79 प्रतिशत आंत्रप्रेन्योर्स को पहले ही यह यकीन था कि वे अमीर है जाएंगे। यानी कि वह परिणामों को लेकर शुरू से सकारत्मक थे इसके इलावा अध्ययन में 54 प्रतिशत लोगों ने माना था कि पॉजिटिव अप्रोच ही उनकी सफलता का राज है ।
ways-to-succeed-in-business-in-the-long-term.jpg

पूर्व में ब्रांड बिल्ड स्टडीज में भी पाया गया कि सकारात्मकता दर्असल फोक्स, समझने और रिस्क लेने की क्षमता को बढ़ाती है।
स्टडी में यह भी पाया गया कि सफल लीडर ने खुद को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए समय-समय पर कोई एक्टिविटी भी की थी , जैसे -मोटिवेशनल म्यूजिक सुनना, इंस्पिरेशनल बुक्स पढ़ना, उत्साह से भरे लोगों से मिलना आदि ।
इन तरीके से वह ज्यादा सकारत्मक हो पाए थे ।
@poojapatel

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center