पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने अपने ही बच्चों को पीट कर घर से बाहर निकलना

जैसा कि आप जानते हैं घरेलू झगड़े मियां बीवी में अनबन यह सब चीजें आम होती जा रही है मगर एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जिसके बारे में आज मैं आपसे कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं दिल्ली में एक मियां बीवी रहते थे शहनाज़ फखरुद्दीन इनकी जिंदगी पहले तो काफी अच्छी चलती थी और उनके तीन बच्चे भी थे मगर फिर ना जाने कोई एक ऐसी के बीच अनबन बनी जिसकी वजह से इनका घर तितर बितर हो गया शहनाज़ अपने पति से नाखुश होकर अपने मायके चली गई फखरुद्दीन कोई कोशिश की उसे मनाने की मगर वह अपनी जिद्द

Image Source
पर अड़ी रही आखिरकार उसे मजबूरन अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए किसी और औरत के साथ उसे निकाह करना पड़ा और जैसे ही निकाह करने का फैसला उन्होंने किया इससे पहले उन्होंने अपने बच्चों से पूछा क्योंकि उनके बच्चे 12 साल की उम्र के करीब थे या नहीं वह बिल्कुल छोटे नहीं थे समझदार भी थे वहां रात को देखकर बच्चों ने कहा कि ठीक है पिताजी आप शादी कर लीजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है बस जैसे ही फकरुद्दीन ने दूसरी शादी की उनकी पहली बीवी को जब इस बारे में पता चला अपने बच्चों को अपने पास बुलाया उनसे

Image Source
यह बात निकलवाई के तुम्हारे पापा ने दूसरी शादी क्यों की है बच्चों ने कहां के उन्होंने हमारी देखभाल के लिए और हमारी सहमति से शादी की है यह सुनकर शहनाज आग बबूला हो गई और उसने बच्चों को बहुत बुरा भला कहा और उसके शौहर को भी बुलाने की कॉल की इतने गुस्से में थी कि अपने ही सगे औलाद को उन्होंने खाना नहीं खिलाया और उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया बच्चों को जलील हुआ देखते हुए जब फखरुद्दीन को इस मामले की खबर पहुंची तो उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट कर दी अब देखते हैं आगे क्या होगा मगर दोस्तों यहां

Image Source
पर पहली पत्नी शहनाज की ही गलती है कि वह ऐसी कोई खास वजह ना होने के बावजूद भी घर छोड़ कर चली गई और वापस नहीं आ रही है तो मजबूरन सोहर दूसरी शादी कर चुका उसके बाद उधम मचाने से क्या फायदा अब पछताने से क्या फायदा जब तुम्हें संभालना था अपने घर को तब नहीं संभाला और अब शिवाय अफसोस के कुछ हाथ ना लगेगा दोस्तों ऐसी जिंदगी या गलतियों में ना करो अगर शौहर बीवी में अगर कोई अनबन भी हो तो आपस में सुलझा लेना चाहिए ताकि मामला आगे ना बढ़े

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center