Network marketing क्यों जोइन करे

download (3).jpeg

🇮🇳 आइए जानते हैं नेट-वर्क मार्केटिंग मे अपना कैरियर क्यों बनाये।🌸🌺

👉1) नेटवर्क मार्कटिंग 21 वीं सदी का बिजनेस है,
अमेरिका जैसे देशों मे यह लगभग 90 सालों से चल रहा है। तथा अमेरिका के 80+℅ लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं।

👉2) वहॉ का बच्चा बालिक होते ही, अपने स्कूल टाईम से ही नेटवर्किग मार्कटिंग बिजनेस करने लगता है। वह अपनी पढाई करते करते इतना पैसा कमा लेता है कि अपने सभी खर्च खुद उठाने लगता है,
तथा खुद का घर भी खरीद लेता है। क्योकि पश्चिमी देशों मे शादी के बाद पैरेंट्स लडके को अलग रहने की हिदायत देते हैं।

👉3) नेटवर्क मार्कटिंग पूरी दुनियॉ के लगभग 90 से भी ज्यादा देशों मे फैल चुका है।

👉4) सबसे बडी बात इसे कोई भी कर सकता है, अमीर, गरीब, शिक्षित, अशिक्षित, युवा, बुजुर्ग, महीला, पुरूष, फुल टाईम, पार्ट टाईम, कोई भी कर सकते हैं।

👉5) यह बहुत ही कम पैसे से शुरू होता है और असीमित पैसा बनाया जा सकता है।

👉6) इसमें रिस्क बिल्कुल भी नहीं है।

👉7) दुनियॉ मे केवल यही एक बिजनेस है जो आपके बाद आपके परिवार को फॉरवर्ड हो जाता है।

👉8) सबसे बडी बात बाकी सब जगह सीखने के बाद काम करते हैं, लेकिन यहॉ पहले दिन से ही सीखते सीखते काम करते हैं, क्योकि आपके शुरू करते ही आपके सीनियर्स (अपलाइन) आपको सिखाते भी हैं औौर आपके साथ मिलकर काम करने लगते हैं।

👉9) नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस, आपके व्यक्तित्व निर्माण मे बहुत बड़ा सहायक. होता है।

👉10) इसके द्वारा राष्ट्रीय व विश्व स्तर पर हर धर्म व जाति के लोग आपके बहुत अच्छे मित्र या यूँ कहिये आप एक बहुत बडे परिवार के सदस्य बन जाते हैं, कई बार तो यहॉ तक देखा गया है कि परेशानी के वक्त परिवार से पहले बिजनेस नेटवर्क के लोग वहॉ मदद के लिऐ पहुचे थे। क्योकि नेटवर्क कहीं भी हो सकता है, गॉव, कस्बें मे, शहर मे, देश में, विदेश मे,कहीं भी।

👉11) *नेटवर्किग मे रिलेशन्स बडे ही शुद्ध होते है, बाकी सब जगह समाजिक, राजनैतिक, कंपनी, संस्था, सब जगह लोग एक दूसरों को नीचे खीचकर ऊपर चढना चाहते हैं, परन्तु यहॉ का एक ही सिद्धांत है कि
कर भला तो हो भला, अर्थात अगर आप दूसरो की मदद करोगे तो तभी आप ज्यादा ऊपर उठ सकते हो।

👉12) अंत मे नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस अपने आप मे बहुत ही आत्म सम्मान, सुरक्षित व अनुशासन का बिजनेस है।

भारत के युवाओं को एक अच्छा, उज्वल, सुद्रुण व सुरक्षित भविष्य देने मे नेटवर्क मार्कटिंग एक एहमं भूमिका निभा रहा है।

युवाओं को आरम्भ से ही पैसा कमाना सीखना चाहिऐे, ताकि उन्हैं भी पता चले कि उनके माता व पिता उन पर जो पैसा खर्च करते हैं वह कितनी परेशानी से कमाते हैं।

आप भी अपना कैरियर नेटवर्क मार्केटिंग में बना सकते है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Mobile no : 9828047025,9414876362
💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center