पता नहीं क्यों नेहरू को हिन्दू धर्म के प्रति एक पूर्वाग्रह था ?

पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई ने अपनी किताब "मेरा जीवन वृतांत" में पृष्ठ संख्या 456 पर लिखा है कि पता नहीं क्यों नेहरू को हिन्दू धर्म के प्रति एक पूर्वाग्रह था ?

नेहरू ने हिन्दुओं को दोयम नागरिक बनाने के लिए "हिन्दू कोड बिल" लाने की बड़ी कोशिश की थी, लेकिन सरदार पटेल ने नेहरू को चेतावनी देते हुए कहा था की यदि मेरे जीते जी आपने हिन्दू कोड बिल के बारे में सोचा तो मैं कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दूंगा और इस बिल के खिलाफ सड़कों पर हिन्दुओं को लेकर उतर जाऊँगा, फिर पटेल की धमकी से गद्दार नेहरू डर गया था और उसने सरकार पटेल जी के देहांत के बाद हिन्दू कोड बिल संसद में पास किया था। इस बिल पर चर्चा के दौरान आचार्य जेबी कृपलानी ने नेहरू को कौमवादी और मुस्लिम परस्त कहा था। उन्होंने कहा था की आप हिन्दुओं को धोखा देने के लिए ही जनेऊ पहनते हो वरना आपमें हिन्दुओ वाली कोई बात नहीं है। यदि आप सच में धर्म निरपेक्ष होते तो हिन्दू कोड बिल के बजाय सभी धर्मो के लिए कामन कोड बिल लाते।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center