राखी की दुकान : Rakhi Shop for Rakhi Festival

राखी की दुकान : Rakhi Shop for Rakhi Festival

हमारे यहां भारत में राखी का त्यौहार अगले रविवार (२६/०८/२०१८ ) को मनाया जाएगा । यह राखी का त्यौहार श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है । इस दिन भाई के हाथ पर उसकी बहने प्रेमपूर्वक राखी का शुभ धागा बांधती है और उसकी लम्बी उम्र की भगवान से प्रार्थना करती है । भाई भी अपनी बहन ही हर प्रकार से रक्षा का वचन देता है और अपनी बहन के लिए प्रेम स्वरुप कुछ भेंट लाता है ।

इसी त्यौहार पर बांधी जाने वाली राखी समय के साथ बदलती रही है । आजकल के आधुनिक समय की मांग के अनुसार तरह-तरह के डिजाईन में, अलग-अलग उम्र के लोगों और अलग-अलग सम्बन्धो के हिसाब से राखियाँ मिलती है ।

इस बार मेरे भान्जे ने हमारे घर के बाहर राखियाँ बेचने के अस्थाई दुकान लगाई है । वो फिछले ५ - ६ वर्षों से राखी बेचने के लिए दुकान लगता है परन्तु ये वो सब उनकी स्थाई दुकान के बाहर ही लगता था । इस बार उसने हमारे घर के बाहर लगाने की इच्छा जताई, तो मेरे पापा ने आज्ञा दे दी । हमारा घर मुख्य सड़क पर होने की वहज से लोगों का आना-जाना भी ज्यादा रहता है ।

अभी हमारे यहाँ बारिश का मौसम से इस वजह से अस्थाई दुकान पर जल-रोधक शामियाना लगाया है । ग्राहकों को साफ व सुन्दर राखियाँ दिखे इसलिए लाईट का प्रबन्ध भी किया है ।

इन नीचे के फोटो/चित्रों के द्वारा, आप इस बार की मेरे भान्जे की दुकान का आनन्द लीजिए । उम्मीद है आपको पसंद आयगी ।

घर के बाहर राखी की अस्थाई दुकान का सामने से दृश्य

2.jpg

दुकान का दोनों तरफ से दृश्य

1.jpg

8.jpg

अलग-अलग तरह की राखियाँ, अलग-अलग ज़ूम व कोण से

3.jpg

5.jpg

4.jpg

7.jpg

छोटे बच्चों की राखियाँ

6.jpg

राखी दुकान की Steeming

Footer mehta.gif

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now