Punjab&Haryana High court

सिडब्ल्यूपी-11761-2017

आज माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की बैंच में 293 रिजेक्टिड जेबीटी मामले में सुनवाई हुई। 1 घण्टा 20 मिनट चली इस बहस में 293 रिजेक्टिड कैंडिडेट्स की ओर से सीनियर एडवोकेट दीपेंद्र सिंह पटवालिया व 11 अन्य अधिवक्ता शामिल थे। हरियाणा सरकार की ओर से आज ए ए जी के रूप में श्रुति गोयल जैन जी के साथ अनुराग गोयल जी,हवा सिंह जी एसके नेहरा व अन्य अधिवक्ता शामिल थे।हालांकि पैरवी करने के लिए हवा सिंह जी थोड़े विलम से आये। जबरदस्त बहसबाज़ी में सरकार की ओर से बार बार स्टे हटाने की गुहार लगाए जाने पर विपक्षी वकीलों ने एक दम से स्टे बरकरार रखने का दबाव बनाया लेकिन बैंच ने आखिरकार स्टे हटा दी।

इसके साथ साथ 293 हरियाणा कैडर+ 59 मेवात कैडर के रिजेक्टिड कैंडिडेट्स की सीटों को रिजर्व करते हुए बाकी कैंडिडेट्स के लिए ज्वाइनिंग के दरवाजे खोल दिये।293 हरियाणा कैडर+ 59 मेवात कैडर के रिजेक्टिड कैंडिडेट्स की वीडियो ग्राफी से जांच करने के आदेश दिए।बैंच ने कहा कि 1 सितम्बर 2017 तक विभागीय कमेटी बनाते हुए 293 हरियाणा कैडर+ 59 मेवात कैडर के रिजेक्टिड कैंडिडेट्स के हस्ताक्षर, अंगूठा जांच,फोटो दोबारा से लेकर उन्हें पुनः तकनीकी जांच करें।व इसकी सूचना विभागीय सूचना के साथ साथ राष्ट्रीय हिंदी व अंग्रेजी के अखबारों के माध्यम से सभी कैंडिडेट्स तक पहुँचाये।ताकि सभी रिजेक्टिड कैंडिडेट्स दोबारा से तकनीकी जांच प्रक्रिया में भाग ले सकें।बरहाल अभी पैंडिंग व नो डेफिनिट जेबीटी सूची जारी करने व ज्वाइनिंग देने पर कोई रोक नही है।अभी कल 26 जुलाई को मुख्य केस की सुनवाई होनी है।जिसमे मजबूत पैरवी के लिए सीएम हाउस में श्री भूपेश्वर दयाल जी से पात्र अध्यापक संघ की टीम की मीटिंग होगी,पात्र अध्यापक संघ के लगातार प्रयासों से अब लौ मैरिट,पेंडिंग व नो डेफिनिट जेबीट की ज्वाइनिंग के द्वार खुलने की उम्मीद बढ़ चुकी है

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center