Pregnancy after Abortion or Miscarriage | गर्भपात के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी के लिए प्लानिंग करे ?


इस वीडियो में बताया गया है कि https://youtu.be/ahLo8rizqZw Pregnancy Plan आपके Abortion होने के समय बच्चा कितने हफ्तें का था उस पर निर्भर करता है।

अगर आपके test में 2 लाइन आई है और 5-7 दिन में bleeding शुरु हो गई है तो एक महीने आराम के बाद आप Pregnancy Plan कर सकती है।

अगर आपका बच्चा थोड़ा बड़ा था और cardiac activity आई थी और उसके बाद कोई Abortion हुआ हो तो 3 महीने तक Pregnancy Plan नहीं करनी चाहिए।

अगर आपकी Pregnancy 5 महीने की थी और किसी कारण से Abortion करवाना पड़ा तो उस स्थि‍ति में 6 महीने का आराम लेना बेहद जरुरी होता है। ताकि गर्भाशय (Uterus) सामान्य आकार में आ सकें। और जब दोबारा से Pregnancy Plan करें तो कोई समस्या न आए।

आखिर में बात आपको यही सलाह देंगे की Pregnancy Plan करने से पहले पिछली Pregnancy में complications को जाने। साथ ही कुछ ultrasound test, blood test और अन्य test करवाएं जो आपको Pregnancy से पहले ही आने वाली complications के बारे में बताएंगे।

#Pregnancyaftermiscarriage #PregnancyAfterAbortion #Miscarriage #abortion #pregnancy #fallopiantubeblockage


▶️ 3Speak

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center