सिंगापुर के रोमांचक तथ्य//amazing facts about Singapore in hindi

SAVE_20180825_161740.jpeg

🗣️हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सिंगापुर के बारे में, सिंगापुर एक बहुत ही अच्छा और प्यारा देश है सिंगापुर का असली नाम रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर है सिंगापुर को the garden city और the loyal city भी कहा जाता है सिंगापुर के बारे में अमेजिंग तथ्य जानते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
यह देश दक्षिण पूर्व एशिया में इंडिया से करीब 4000 किलोमीटर दूर मलेशिया और इंडोनेशिया के पास एक मैंन द्वीप और 62 छोटे-छोटे टापू पर बसा हुआ है।
1} जब से सिंगापुर आजाद हुआ है तब से land reclamation projects के चलते इसने अपना साइज़ 23% यानी कि 130 स्क्वायर किलोमीटर तक फैलाया है और अब इसका एरिया 719 स्क्वायर किलोमीटर के करीब है।

  1. सिंगापुर की आबादी बहुत ही कम है सिंगापुर की आबादी 60 लाख है यहां पर 74 % चाइनीस 13.4% मलाय और लगभग 10% भारतीय समुदाय के लोग रहते है यहां पर 33.2% लोग बौद्ध धर्म,19.4%लोग ईसाई,14% लोग मुस्लिम और 5 पर्सेंट लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं।

  2. दुनिया के सबसे अमीर देशों में सिंगापुर, qatar,Luxembourg और Brunei के बाद चौथे नंबर पर आता है।

  3. सिंगापुर की करेंसी सिंगापुर डॉलर है और वह इंडिया के लगभग ₹47 के बराबर है।

  4. सिंगापुर का नाम एक मलाई शब्द सिंगपुरा से पड़ा है और यह असल में एक संस्कृत शब्द है सिंगपुर इसका मतलब होता है एक सिंह का देश।

  5. तेरहवीं सदी में सुमात्रा के राजकुमार संग नील उतामा तेमासेेेक आए थे तेमासेक सिंगापुर का पुराना नाम है और राजकुमार ने यहां शेर देखा तभी उसने शहर का नाम सिंगपुरा रख दिया था लेकिन असल में वहां पर कोई शेर पाया ही नहीं जाता था उन्होंने शेर जैसा ही कोई दूसरा जानवर शायद टाइगर देखा होगा लेकिन अब आप जब भी सिंगापुर जाओगे तो आपको कई जगह पर कुल्ला करते हुए शेर दिख जाएंगे।
    SAVE_20180825_161653.jpeg

  6. मोनाको, वेटिकन सिटी और सिंगापुर दुनिया के 3 ऐसे देश हैं की जो खुद देश भी हैं और शहर भी हैं।

  7. एक सर्वे के मुताबिक सिंगापुर दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट देश है और सबसे ईमानदार देशों में भी इसका नाम हैै सिंगापुर एशिया का सबसे कम करप्ट देश है और दुनिया में पांचवां सबसे कम करप्ट देश हैं।

  8. सिंगापुर की आबादी बहुत ही कम है लेकिन जगह कम होने की वजह से सिंगापुर में कार लवर्स को बहुत ही ज्यादा परेशानियां होती हैं क्योंकि कार का इस्तेमाल सिंगापुर की गवर्नमेंट को शायद बिल्कुल ही पसंद नहीं है इसीलिए कार खरीदते वक्त कार को सर्टिफाइड करने के लिए कार की प्राइस का डेढ़ गुना अलग से देना पड़ता है।

  9. सिंगापुर का नाम सुनते ही आपको आपके दिमाग में बड़ी बड़ी बिल्डिंग दिखाई देती होंगी आपको लगता होगा कि वहां पर नेचुरल ब्यूटी बिल्कुल भी नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं है सिंगापुर का लगभग हर एरिया में प्ले ग्राउंड और पार्क है जहां पर बहुत ज्यादा हरियाली हैं यहां की नेशनल पार्क बोर्ड ने सिटी का गार्डन यानी कि गार्डन में सिटी बना दिया है ।

  10. दोस्तों आप अगर सिंगापुर जाना चाहते हैं तो आप सोचते हैं आपको क्या करना चाहिए लेकिन मैं आपको बताता हूं कि आपको क्या करना चाहिए आपको सिंगापुर फ्लायर जो कि एक 541 फुट ऊंचा ऑब्जरवेशन वील है जिसकी आपको राइड लेनी चाहिए उससे आपको रोमांच और शहर को ऊपर से देखने का मौका मिलेगा

SAVE_20180825_175813.jpeg

👉I hope you all guys like and read this blog and gain some knowledge so really thank about that if you want more like that blog then upvote and comment what are you think about singapore this blog share and follow me right now we will met soon as possible.

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center