Blockchain इतना सिक्योर कैसे है ?

नमस्कार दोस्तो कैसे है आप लोग स्वागत है आपका world of cryptocurrency में जहा पर आपको crypto से संबंधित सारी इनफॉर्मेशन एक ही जगह pr मिल जाएगी ।

आज हम बात करेंगे ब्लॉकचेन के बारे में तो आइए शुरू करते है

img_0.6855267302009703.jpg
Blockchain क्या है ?
चुकी हम जानते है की Cryptocurrency चाहे वो बिटकॉइन हो या कोई दूसरी altcoin वो सब एक डिजिटल करेंसी है जो की वर्चुअल है और इसके सारे transection एक पब्लिक लेजर पर स्टोर होते है जिसे हम ब्लॉकचेन कहते है नीचे दिए हुए चित्र से आप इसे समझ सकते है।

img_0.1264408304442684.jpg

इसमें कई सारे ब्लॉक होते है जिनकी संख्या हजारों या करोड़ों में हो सकती है और इनकी प्रतिलिपि उस नेटवर्क से जितने भी कंप्यूटर जुड़े है उन सबमें होगी ।

हर ब्लॉक में जितने भी transection होते है उनको उस नेटवक में शामिल सारे कंप्यूटर द्वारा सत्यापित किया जाता है जिसके बाद उस ब्लॉक को एक hash issue होता है अब बात आती है की ये hash क्या होता है तो ये एक यूनिक कोड होता है जैसे हमारा आधार नंबर होता है वैसा ही ।

अब जब एक ब्लॉक फूल हो जाता है तो फिर बाकी transectolion अगले ब्लॉक में स्टोर होने लगते है और उस ब्लॉक को भी एक hash इश्यू हो जाता है ये जो नया hash issue होगा उसमे पिछले वाले hash का भी जिक्र होगा ।
जैसे ऊपर के चित्र में फल ब्लॉक को 0011 hash issue हुआ है और दूसरे ब्लॉक को 1122 और तीसरे ब्लॉक को 2233 ।

                 **ब्लॉकचेन इतना सिक्योर कैसे है **

असल में अगर कोई हैकर ब्लॉकचेन को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो us block का hash चेंज हो जाएगा और जैसा की मैने बताया कि अगले ब्लॉक में पिछले ब्लॉक का भी hash लिखा होता है तो उस कंडीशन में वो invalid हो जाएगा और ऐसे ब्लॉक की संख्या हजारों में होती है तो किसी हैकर के लिए हर एक ब्लॉक को और उसके hash को चेंज कर पाना संभव नही है इसके अलावा हर ब्लॉक की नेटवर्क पर मौजूद सारे कंप्यूटर पर नकल होती है जो किसी हैकर के लिए इसमें सेंध मारी करना मुश्किल ही नामुमकिन होता है।

तो **जो scam होते है वो कैसे होता है **

हम crypto में जो भी scam या धोखाधड़ी की खबरे पढ़ते है वो ब्लॉकचेन की कमी से बल्कि उस प्लेटफार्म की कमी से या उसके किसी लूप होल की वाह से होती है ।
इसलिए blockchain में स्टोर आपकी सारी इंफॉर्मेशन और जानकारी safe aur secure होती है जिसके साथ छेड़ छाड़ करना किसी हैकर के लिए एक तरीके से इंपॉसिबल है।

आशा करता हु आपको ये लेख पसंद आया होगा और आपकी ब्लोकोचैन से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी ।

ऐसे ही वैल्युएबल जानकारी के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center