Two jewels were stolen while stealing jewelry from a jewelry store

हरियाणा में फिर एक बार खुलेआम और दिनदहाड़े लुटेरों ने मचाई लूट आजकल जब ऐसी खबरें सामने आती है तो मेरी नजर एक लम्हे के लिए पुलिस प्रशासन पर जरूर जाती है यह पुलिस वाले आखिरकार करते क्या हैं यह किस नींद में सोए हुए हैं मुजरिम खुलेआम दिनदहाड़े आकर पर बातें करके भाग निकलता है और पुलिस का कोई अता-पता नहीं होता जी हां दोस्तों कहने की एक।

Image Source
दुकान के ऊपर ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है दो बदमाश ग्राहक बनकर कहने की दुकान में उसे और साधारण ग्राहक की तरह दुकान के मालिक के साथ बातचीत करने लगे और गहने देखते रहे बारी-बारी गहने देखते रहे नए-नए गहने मंगवा चले हैं और अचानक ही दुकानदार को चकमा देने के लिए एक बड़ा गहना उठाकर उसने अपनी पीछे की जेब में हल्दिया मगर यह तो किस्मत ।

अच्छी थी दुकानदार ने कौन है यह से देख लिया और उसके एक हाथ को पकड़ लिया मगर वह भागने में कामयाब हो गया जैसे बाहर दो बदमाश भागते हुए नजर आए एक अपनी किस्मत से भागने में फरार हो गया और एक नाकाम हो गया और उसने भीड़ ने उसे सही मौके पर दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने इन दोनों के ऊपर कारवाई की पुलिस ने तसल्ली है जब ।

दुकानदार से बातचीत की तो यह सारा मामला उन्होंने पुलिस के सामने रखा पुलिस उसके दूसरे चोर को ढूंढने की कोशिश कर रही है मगर उसकी वजह से वह काफी जख्मी हो गया था तो उसे अस्पताल ले जाया गया है फिलहाल वह अस्पताल में है और पुलिस की निगरानी में उसका इलाज हो रहा है दोस्तों इन चोरी की लूट की ख़बरें अब आम हो गई है तो हमें भी थोड़ा सतर्क रहना चाहिए इन ।

Image Source
लुटेरों से बचने के लिए कम से कम सीसीटीवी कैमरे की मदद तो लेनी ही चाहिए ताकि अगर आप कहीं गलती से इनके झांसे में आ जाए तो आपके पास एक वीडियो तो हो जिससे उन तक पहुंचा जाए तो दुकानदारों को चाहिए कि वह अपने CCTV अवश्य लगाएं इसमें आपका ही फायदा है।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now