अपने बैट पर स्टीकर लगाने के मिलते है इतने करोड़ रुपये, देखें कौन है सबसे आगे

क्रिकेट जगत मे खिलाड़ियो को खेल के लिए मोटा पैसा तो मिलता है ही पर इसके अलावा उससे कही ज्यादा पैसा वह विज्ञापन करके कमा लेते है. ज़्यादातर खिलाडी किसी ना किसी ब्रैंड को प्रोमोट करते है और इसके बदले में कंपनी उन्हे अच्छी खासी रकम अदा करती है. आईए अब बात करते है कुछ ऐसे खिलाड़ियो की जो ब्रैंड प्रमोशन के लिए अधिकतम रकम लेते है.
feb9408f4bea8b99e5c0c153c324594b.jpg

  1. विराट कोहली-विराट कोहली अपने बल्ले पर एमआरएफ कंपनी का स्टीकर लगाने के लिए 8 करोड़ रुपये लेते हैं. वह विज्ञापन की दुनिया में काफी मशहूर है.
    ![33dd66aac605a2242194c47f3d3ba1ac.jpg](

  2. महेंद्र सिंह धोनी-महेंद्र सिंह धोनी अपने बल्ले पर ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्पार्टन स्पोर्ट्स का स्टीकर लगाते हैं. इस काम के लिए कम्पनी उन्हे 6 करोड़ देती हैं.

  3. रोहित शर्मा-रोहित शर्मा अपने बल्ले पर सियेट (CEAT) कंपनी का स्टीकर लगाते है जिसके लिए कंपनी उन्हे 3 करोड़ रूपए देती हैं.

  4. शिखर धवन- शिखर धवन के बल्ले पर भी एमआरएफ का स्टीकर लगा होता है जिसके लिए उन्हे 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

  5. सुरेश रैना- सुरेश रैना सियेट (CEAT) कंपनी का स्टीकर अपने बल्ले पर लगाने के लिए 3 करोड़ लेते हैं.

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center