This content got low rating by people.

Know all about Bitcoin

  बिटकॉइन की सम्पूर्ण जानकारी - 

                   बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भोतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है | यह एक ऐसी करेंसी है जिसको आप नातो देख सकते हो और नहीं छु सकते यह केवल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होती है 

बिटकॉइन एक नई उभरती मुद्रा है ।

यह भविष्य की मुद्रा हो सकती है ।

बिटकॉइन लेनदेन का एक बेहतर डिजिटल माध्यम है ।


बिटकॉइन को मान्यता -

               भारत के रिजर्व बैंक ने अभी तक बिटकॉइन को मुद्रा का दर्जा नहीं दिया है लेकिन जापान, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ और अमेरिका में नियामकीय संस्थाओं ने किसी न किसी रूप में इसे मान्यता दी है ।

बेशक अभी यह वैध मुद्रा नहीं है, लेकिन रिजर्व बैंक ने इसे अवैध घोषित नहीं किया है।


इसकी कीमत में बदलाव -

                वर्ष 2011 से पहले कभी एक बिटकॉइन की कीमत 10 से 15 पैसे थी और आज उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के आसपास है।


संतोसी क्या है -

                जिस तरह हम रुपया के छोटे रूप को पैसा कहते है और डॉलर के छोटे रूप को सेण्ट कहते है ठीक उसी तरह से बिटकॉइन के छोटे से मुद्रा को संतोसी कहते है।


बिटकॉइन में जोखिम -

वर्तमान में बिटकॉइन वैध मुद्रा नहीं है

बिटकॉइन अभी भी सामान्य लेनदेन के दायरे से बाहर है, इसलिए इसमें जोखिम बरकरार है।

क्रिप्टो करेंसी को नियमित करने के लिए कोई दिशानिर्देश न होने से यह काफी जोखिमपूर्ण मुद्रा बनी हुई है।


बिट्कॉइन की खरीदारी -

               बिट्कॉइन को एक्सचेंज से अथवा सीधे भी इसकी खरीदारी की जा सकती है।

Get bitcoins worth ₹100 free on your first bitcoin buy or sell with referral code 'REFASHO9573'. Download the app: http://link.zebpay.com/ref/REFASHO9573


बिटकॉइन से कमाई -

             जैसा मैंने ऊपर बताया था कि वर्ष 2011 से पहले कभी एक बिटकॉइन की कीमत 10 से 15 पैसे थी और आज उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के आसपास है। इसकी ये कमाई ही हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है अगर खरीददार सतर्क और समझदार है तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकता है | कई लोग करोड़पति बन गए |


Bitcoin Mining - माइनिंग कैसे करते है -

               आपको पता होगा कि 21 मिलियन से ज्यादा के बिटकॉइन बाज़ार में नहीं आ सकते है और मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लगभग 14 मिलियन बिटकॉइन उपलब्ध है तथा शेष बिटकॉइन माइनिंग के द्वारा बाज़ार में आ रहे है अगर आपके पास हाई स्पीड का प्रोसेसर और हाई स्पीड इंटरनेट के साथ आधुनिक तकनीक की रैम और हार्डवेयर वाला कंप्यूटर है तो आप भी बिटकॉइन कमा सकते है परन्तु इस प्रोसेस में आप मेरे अनुमान से लगभग उतना ही बिटकॉइन(धन/रूपए) कमा सकते है जितना की इसको कमाने में विद्युत का खर्च आता है, तो अगर आपके पास बिजली फ्री हो तो आप इसके बारे में सोच सकते है | 

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now