एक तिहाई तक गिरे प्याज के दाम, छापेमारी से घबराए व्यापारी

: देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव एपीएसी सहित महाराष्ट्र के नाशिक जिला में आकार विभाग की छापेमारी के कारण प्याज के दामों में 35% तक की गिरावट देखी गई है। गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से 7 बड़े प्याज कारोबारियों के दफ्तरों, गोदामों और घरों में छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी से व्यापारियों में भी घबराहट है।

इसके बाद किसान भी इस मंडी में अपने उत्पादों की बिक्री नहीं कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वहां पर प्याज के दाम गिरकर 900 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गए हैं। जबकि इससे 2 दिन पहले लासलगांव मंडी में प्याज 1400 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा था।

लासलगांव एपीएमसी के चेयरमैन के अनुसार जिन 7 कारोबारियों पर छापेमारी की गई है, उनमें से 2 लासलगांव के ही हैं। उन्होंने बताया कि इन कारोबारियों के पास बाजार में आने वाले कुल माल का 30 फीसदी हिस्सा खरीदने की क्षमता है।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center