This content was deleted by the author. You can see it from Blockchain History logs.

गूगल ने लॉन्च किया Android का नया वर्जन, जानें क्या है खास

गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन पाई लॉन्च कर दिया है. ये कल से गूगल के सभी पिक्सल फ़ोन और दुसरे फोंस में उपलब्ध होगा. इसी के साथ, एंड्रॉयड पी बीटा प्रोग्राम के उपभोक्ता (सोनी , शियोमी, ओपो, विवो, OnePlus ) और अन्य मोबाइल में एंड्रॉयड पाई इस साल के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगा.

एंड्रॉयड पाई में इंटेलीजेंस के तीन एरिया, सिंपलीसिटी और डिजिटल वेल-बीइंग पर खास फोकस किया है. इसकी घोषणा गूगल ने तीन महीने पहले ही कर दी थी.

१. ऐप की टाइम लिमिट भी कर सकेंगे सेट

इंटेलिजेंस के मामले में एंड्रॉयड पाई ने बैटरी और ब्राइटनेस को एक नए सिरे से परिभाषित किया है ताकि आपके फोन के परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सके. इसके अलावा एप्प एक्शन जैसा नए फीचर यह बताता हैं कि आप किस ऐप का इस्तेमाल किस समय में या किस खास लोकेशन में करते हैं. यह उन ऐप्स को टॉप पर रखता है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई में गूगल ने डिजिटल वेल-बीइंग को सुधारने की दिशा में कदम उठाया है. इसमें एक नया डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें इस बात की जानकारी रहती है कि आप किसी खास ऐप में कितना वक्त बिताते हैं. इसके अलावा, अपने ऐप के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए आप टाइमर भी लगा सकते हैं.

नोटिफिकेशंस के लिए {Do Not Disturb} मोड

यह मोड अब साउंड व नोटिफिकेशंस दोनों के लिए काम करता है. इसके साथ ही गूगल ने विंड डाउन फीचर को ऐड किया है, जो कि सोने के समय में नाइट लाइट, DND को एक्टिव कर देता है और स्क्रीन को भी ब्लैक एंड व्हाइट कर देता है. गूगल ने ऐंड्रॉयड के पुराने थ्री-बटन नेविगेशन बार को बदल दिया है और इसे बहुत हद तक iOS जैसा बना दिया है. एंड्रॉयड पाई के यूजर हाल में इस्तेमाल किए हुए Apps (ऐप्स) को देखने के लिए स्वाइप-अप कर सकते हैं. साथ ही, पूरे ऐप ड्रॉर को देखने के लिए भी स्वाइप-अप कर सकते हैं.

बेहतर स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन टूल्स

इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई विजुअल बदलाव किए गए हैं. जैसे कि वॉल्यूम बार को फोन के साइड में कर दिया गया है. इसके अलावा, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन टूल्स कैसे काम करता है, उसमें भी सुधार किया गया है. एंड्रॉयड डिवाइस बनाने वाली कई कंपनियां iPhone X की तरह नॉच डिस्प्ले को अपना रही हैं. एंड्रॉयड पाई में नॉच के लिए सपोर्ट ऐड किया है.