This content was deleted by the author. You can see it from Blockchain History logs.

विजेंदर ने WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट के साथ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट टाइटल पर भी कब्ज़ा किया.

6b9988d7fdabab5a68656c3caa4634e8.png
भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मुंबई में हुए एक रोमांचक मैच में चीन के जुल्फिकार मैमैतिअली को हराकर एक साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग के दो टाइटल पर एक साथ कब्ज़ा कर लिया है। विजेंदर की ये प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार नौवीं जीत है और वो अब WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट के साथ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन भी बन गये हैं।
विजेंदर सिंह से चीन के बॉक्सर को रेफरी के एकमत फैसले से हराया। पहले जज ने विजेंदर को 96-93, दूसरे जज ने विजेंदर को 95-94 और तीसरे जज ने भी विजेंदर को 95-94 से आगे पाया और इस तरह घरेलू दर्शकों के सामने विजेंदर ने एक और शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच में जुल्फिकार ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत में भारतीय बॉक्सर को हरा नहीं पाए।
मैच के बाद विजेंदर ने कहा कि उन्हें इस तरह के खेल की उम्मीद नहीं थी और वो अपना खेल नहीं खेल पाए, साथ ही चीनी बॉक्सर ने खेल भावना का परिचय नहीं दिया। विजेंदर ने ये भी कहा कि वो बॉर्डर पर तनाव नहीं चाहते हैं।
अन्य मुकाबलों में अखिल कुमार ने टाई गिलक्रिस्ट और जितेन्द्र कुमार ने थानेट लिखितकामपोर्न को हराया।