This content was deleted by the author. You can see it from Blockchain History logs.

Way to get rich : अमीर बनना

Hiii friends. let's talk some : आओ कुछ बात करते हैं

अमीर लोग क्या करते हैं वो करना आसान है। शायद बहुत सारे अमीर लोग जो कभी अपना स्कूल पूरा नही कर पाये उन्हें पता होता है या पहले से ही पता था कि स्कूल जाकर , अच्छे मार्क्स लाकर और बहुत मेहनत कर एक सुरक्षित जॉब लेकर वो कभी अमीर नही बन सकते । और क्योंकि उन्हें पता था कि वो जो रास्ता अपना रहे हैं वो स्कूल जाने वाले रास्ते से आसान है तो उन्होंने आसान रास्ता अपनाया ।

नेपोलियन हिल ने एक किताब लिखी है - think and grow rich. किताब का टाइटल भी work hard and grow rich या get a job and grow rich हो सकता था लेकिन उन्हें ये पता था कि ऐसा करना आसान नही बहुत मुश्किल हो जायेगा ।

हमारे दिमाग में ये तो रहता है कि हमे अमीर बनना है और ये सोच कर हम आधा काम कर भी लेते हैं और उसके बाद उसके बाद आता है आगे का काम।

अब दो बाते होती हैं

  1. अमीरों के जैसे करना
  2. अमीरों के जैसे बनना

अगर बात करे अमीरों के जैसा करने की तो ज्यादातर लोग वही करते है वो लोग सोचते अमीर लोगो के पास आलिशान और बड़े बड़े घर होते है बड़ी बड़ी गाड़िया होती है उनके बच्चे महंगे स्कूल में पढते है तो वो लोग भी ऐसा ही करते है चाहे ये सब के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़े या लोन लेना पड़े और उसके बाद वो कर्जे में डूब भी जाते है और उनके मन में भी आ जाता है कि अमीर बनना आसान नही । और ये नकारात्मकता इतनी हाबी हो जाती है कि वो इस बारे में सोचते तक नही।

और दूसरी बात अमीरों के जैसा बनने की जो ज्यादा जरूरी है अमीर लोग बहुत ज्यादा hard work नही करते या बिना सोचे समझे किसी की सलाह पर कुछ नही करते । वो facts में बिस्वास करते है। वो अगर कुछ करते है तो उन्हें असफल होने का डर नही होता ।और वो हार नही मानते । वो अपनी असफलता का जिम्मेदार किसी और को नही मानते ।

उन्हें पता होता है कि जो उन्हें करना है उस सोच में ढल जाते हैं वो दुनिया को नही पहले खुद को बदलते है ।