View full version

Kedarnath Yatra Hindi / english

Hello friends how are you all I hope you all are well and healthy.
Today's post is about the Kedarnath Yatra that I did last week with five friends. Our journey started from Almora at 12:00 PM. It had two bullets and a Himalayan. After leaving Almora, we ate near Gwaldam. Gwaldam is a very beautiful place, from where there is a great view of the Himalayas.
Due to the bad road ahead of Gwaldam, it took us more time.
After this we see two Prayag out of Panch Prayag on the way.
First Prayag, Karnprayag where the Alaknanda and Pindari rivers meet and the second Prayag is the Rudraprayag confluence of Rudraprayag district where the Alaknanda and Mandakini rivers meet.










After the confluence of Mandakini and Alaknanda at Rudraprayag, we reached our resting hotel at 9:00 pm on the left side of Mandakini and after getting up in the morning at 6:00 am we resumed our journey to Kedarnath.
Which used to stay 60 kms by bike and 21 kms by walking from our rest house, we started walking for Kedarnath around 9:00 am by putting the bikes in the parking lot and on the way we had breakfast too.
After 5 to 6 hours of walking us, we reached Kedarnath exhausted and seeing the view of Kedarnath temple as if the exhaustion has subsided.

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोग अच्छे होंगे और स्वस्थ होंगे।
आज की मेरी पोस्ट केदारनाथ यात्रा के बारे में जो कि मैंने पिछले हफ्ते पांच दोस्तों के साथ की थी की थी हमारी यात्रा अल्मोड़ा से 12:00 बजे शुरू हुई। इसमें दो बुलेट और एक हिमालयन थी अल्मोड़ा से निकलकर हमने ग्वालदम के पास भोजन किया ग्वालदम एक बहुत खूबसूरत जगह है जहां से हिमालय का भव्य दर्शन दिखता है।
ग्वालदम से आगे रोड काफी खराब होने के कारण हमें अधिक समय लग पड़ा रास्ते में पंच प्रयाग में से दो प्रयाग के दर्शन हुए।
पहला प्रयाग कर्णप्रयाग जहां अलकनंदा व पिंडारी नदियों का संगम होता है और दूसरा प्रयाग रुद्रप्रयाग जनपद का रुद्रप्रयाग संगम जहां अलकनंदा वह मंदाकिनी नदियों का संगम होता है।










रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा के संगम के बाद हम मंदाकिनी की बाई और चलते हुए अपने विश्राम ग्रह पर रात के 9:00 बजे पहुंचे और सुबह सुबह उठकर 6:00 बजे हमने यात्रा पुनः प्रारंभ की केदारनाथ के लिए।
जो कि हमारे विश्रामगृह से 60 किलोमीटर गाड़ी और 21 किलोमीटर पैदल रहता था हमने गाड़ी पार्किंग में लगा कर 9:00 बजे के आसपास केदारनाथ के लिए पैदल चलना शुरू किया और रास्ते में हमने नाश्ता भी कर लिया था।
हमें पैदल चलते हुए 5 से 6 घंटे बीतने के बाद हम केदारनाथ पहुंचे थके हारे और केदारनाथ मंदिर का दृश्य देखकर मानो जैसे थकावट कम हो गई हो।