आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?


Source
अस्सलाम वालेकुम दोस्तों, उम्मीद करता हूं सब आप अच्छे होंगे। दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे घर बैठे अपना आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं चाहे वह पूर्ण हो या नया आधार कार्ड हो आप खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप से देख सकते हैं कि मेरा आधार कार्ड बना है या नहीं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं बिना देरी किए, तो सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।

IMG_20231030_153807.jpg

IMG_20231030_153814.jpg

वहां वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है चाहे आप हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं या इंग्लिश सेलेक्ट कर सकते हैं वह आप बहुत सारे लैंग्वेज उपलब्ध हैं। लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन दिखाई देगा उसको क्लिक करने के बाद आपको वहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे डाउनलोड आधार कार्ड, अपडेट आधार कार्ड, चेक स्टेटस, लोकेट इनरोलमेंट सेंटर तो आपको आधार कार्ड अपडेट या एनरोलमेंट अपडेट स्टेटस को क्लिक कर लेना है। अंदर जाने के बाद वहां पर आपको अपना एनरोलमेंट नंबर या फिर आपने जो अपना आधार कार्ड अपडेट किया था उसका रिफरेंस नंबर वहां फिल करें । उसके बाद कैप्चा डालें कैप्चा डालने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है और जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको वहां पर जो भी स्टेटस है वह दिखाई देगा । इस तरह आप खुद से अपना आधार का स्टेटस देख सकते हैं।
तो दोस्तों यह था पूरा प्रोसेस मुझे उम्मीद है आपको यह ब्लॉक पसंद आया होगा आपसे फिर मिलता हूं अगले ब्लॉग में कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी के साथ।
धन्यवाद
@arahmaan

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Ecency