Five match T20 series between West Indies and Australia! ENGLISH/HINDI

Hello friends how are you I hope you all are well and healthy.
Today's post is about cricket, which is about the five match T20 series between West Indies and Australia! In the five-match T20 series, West Indies have won the series with a 3-0 lead.



Image source


These matches are being played on the West Indies island, West Indies have more experience of playing T20 on their home pitches, due to which the Australian team is facing difficulties.
West Indies have introduced a sensible game in contrast to their game. West Indies team is still a good contender for T20 World Cup.
Previous bowling is one of his main reasons of losing matches, due to which he could not perform well in the matches of the World Cup, but at this time the West Indies bowling looks very good.
Talking about the Australia team, Australia is one of the well-known teams in the world, but in some years Australia's team does not look very good, which was known in the year 2000, due to which Australia is not at the best among the contenders for the World Cup. However, the best players like David Warner, Glenn Maxwell, Marcus Stones, Pat Cummins, the main players of the white ball, are not in the team, due to which the balance of Australia's team is not visible and whoever Australia has given the responsibility they Could not succeed and loses his wicket by playing irresponsible shot.



Image Source

Due to which the victory of West Indies looks a bit easy, but it is worth seeing that the West Indies team has improved a lot in their bowling, with the young team, West Indies are looking very successful team.

Hindi
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग मैं आशा करता हूं कि आप सब लोग अच्छे होंगे और स्वस्थ होंगे।
आज की मेरी पोस्ट क्रिकेट के बारे में है जोकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मध्य हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बारे में है! पांच मैचों की T20 सीरीज में वेस्टइंडीज 3-0 की बढ़त से सीरीज अपने नाम कर चुका है।


Image source


यह मैच वेस्टइंडीज की आईलैंड में खेले जा रहे हैं वेस्टइंडीज को अपने घरेलू पिच पर टी-20 खेलने का अधिक अनुभव है जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा।
वेस्टइंडीज ने अपने खेल के विपरीत समझदारी भरी खेल का परिचय दिया है वेस्टइंडीज की टीम अभी T20 विश्वकप के लिए अच्छी दावेदार है बल्लेबाज के तौर पर वेस्टइंडीज हमेशा से ही अच्छी टीम मानी गई है परंतु टेंपरामेंट की कमी के कारण कभी-कभी वह अपनी गलतियों से हार जाती है।
और बॉलिंग उनकी एक मुख्य वजह है जिस कारण वह विश्वकप के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे परंतु इस समय वेस्टइंडीज की बॉलिंग काफी अच्छी दिखती नजर आ रही है।
बात करी जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम की ऑस्ट्रेलिया दुनिया की जानी-मानी टीमों में से एक है परंतु कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की टीम में बहुत अच्छी नहीं दिखती जो सन 2000 में जानी जाती थी जिस कारण में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के दावेदार में श्रेष्ठ पर नहीं रखूंगा हालांकि वाइट गेंद के प्रमुख खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल ,मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस जैसे बेहतरीन खिलाड़ी टीम में नहीं है जिस कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम का संतुलन बनता नहीं दिख रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने जिस भी खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी वह उस जिम्मेदारी में सफल नहीं हो सका और गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देता है।



Image Source

जिस कारण वेस्टइंडीज की जीत कुछ आसान दिख रही है परंतु यह तो देखने योग्य है कि वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी बोलिंग में काफी सुधार किया है युवा टीम के साथ वेस्टइंडीज काफी सफल टीम दिख रही है।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
8 Comments
Ecency