भ्रष्टाचार मुक्त भारत

इसे कुछ शेर करना चाहता हूं भारत देश में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां आज भी रिश्वतखोरी होती है और मैंने यह सोचा है कि इस रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी इंसानों को सबक सिखाना है देश में हो रहे है भ्रष्टाचार को रोकना है आजकल हर किसी स्कूल में जाता डोनेशन के नाम पर रिश्वत ली जाती है आज हर एक प्राइवेट स्कूल या सरकारी स्कूल मैं हर व्यक्ति भ्रष्टाचारी है वे लोग भूल जाते हैं कि वह अपने ही देश को लूट रहे हैं और यह सब हमारे ही देश की आम जनता का पैसा है सरकारी स्कूलों में कई जगह तो टीचर्स को प्राइवेट किया हुआ है और उन्हें तनख्वा भी तीन से चार महीने बाद मिलती है इसके अलावा देश में खुले हुए अस्पताल डॉक्टर के क्लीनिक पर भी रिश्वतखोरी होती है और इलाज के नाम पर डॉक्टर गरीब जनता को ठगते है उन सभी डॉक्टर्स को सबक सिखाना है जो हमारे देश को खोखला कर रहे हैं

भाई आप सभी से निवेदन है जो भी मेरे साथ देना चाहता है इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कृपया कमेंट कीजिए और शेर कीजिए अपने दोस्तों के साथ ताकि हम साथ मिलकर इस देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराएं

धन्यवाद

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now